ब्राइडल कम्पटीशन में नेहा कश्यप ने जीता विनर का खिताब

  • फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

रूपा गोयल
बांदा। नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा जिले का नाम रोशन किया कानपुर में स्थित कैलाश होटल में शो दीप इंटर टेनमेंट्स दीपक ने आयोजित किया जहां ब्राइडल कम्पटिशन में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट अमन को विनर का खिताब दिया गया। अलग—अलग शहर से बहुत से मॉडल और मेकप आर्टिस्ट ने भाग लिया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का खिताब दिया। सिलेब्रिटी टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बाँदा जिले की नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट अमन को अवार्ड देकर सम्मानित किया। विनर का खिताब जितने के बाद उनके मेकप आर्टिस्ट को पूजा गौर और दीपक जी ने पुरस्कार में टीवी और अवॉर्ड दिया।
नेहा को उन्नाव के प्रोफ़ेसनल मेकप आर्टिस्ट अमन द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई। नेहा ने कश्यप स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिया। उनकी वॉक की बहुत तारीफ़ की गई। उनके मेकप आर्टिस्ट अमन ने लहँगा खुद डिजाइन किया था। नेहा जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। नेहा की मंच पर टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने सहरना की। नेहा सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है। वह एक फेमस मॉडल के साथ बहुत अछी ऐक्ट्रेस भी हैं। नेहा ने बताया कि उनकी न्यू मूवी वेल्कम टू मरघट बहुत जल्द सभी बुंदेलखंड के सिनिमा घर में देखने को मिलेंगी। नेहा ऐसे ही बाँदा का नाम सभी शहर में रोशन करती रहे, इंटेक उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here