-
बैठक में स्वजातीय बंधुओं ने बनायी कार्यक्रम की रूप—रेखा
रूपा गोयल
बांदा। महामना रामस्वरूप वर्मा की जयंती के कार्यक्रम की रूप—रेखा तैयार करने के लिए पटेल सेवा संस्थान जनपद बांदा में स्वजातीय पटेल बंधुओं की विशेष बैठक रविवार को हुई जहां सर्वप्रथम पटेल सेवा संस्थान महामंत्री विद्याभूषण सिंह पटेल ने प्रस्ताव रखा जिसमें लिटिल एंजल इंग्लिश स्कूल प्रबंधक उमा पटेल की पत्नी रीता सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद बैठक की अध्यक्षता पटेल उत्थान समिति बबेरू के अध्यक्ष महेंद्र पटेल (अहार) ने किया। बैठक में महामना रामस्वरूप वर्मा की 25 अगस्त स्थान बबेरू क्षेत्र में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महेंद्र पटेल अहार, भैया लाल पटेल पल्हरी, विद्याभूषण सिंह पटेल बांदा, मुंगी लाल पटेल, विजय राम पटेल, कुलदीप भाई पटेल आदि मौजूद रहे।