अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह द्वारा गठित फखऱपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु.अ.स.-307/2024 धारा 65(1) /351(3) बीएनएस व ¾(2) पाक्सो एक्ट बनाम अज्ञात थाना फखरपुर जनपद बहराइच से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त कादिर पुत्र गुलजार निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 03.08.2024 को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गजाधरपुर के पास स्कूल से आ रही एक नाबालिक बच्ची को बसन्तापुर मोड़ के आगे गन्ना के खेत में चाकू दिखाकर धमका कर गन्ना के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स.-307/2024 धारा 65(1) /351(3) बीएनएस व ¾(2) पाक्सो एक्ट थाना फखरपुर, जनपद बहराइच बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पहचान पीड़िता से कराकर प्रकाश में आये अभियुक्त कादिर पुत्र गुलजार निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को खपुरवा मोड़ से 80 मीटर दूरी पर गिरफ्तार किया गया।