मित्रता दिवस पर रोटी बैंक ने कपड़ा बांटा, ग्रामीणों को कानूनी अधिकार के प्रति किया जागरूक

रूपा गोयल
बांदा। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिज़वान अली की अध्यक्षता और मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव ग्राम कनवारा की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम कनवारा के मजरा बरुअन डेरा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया। साथ ही रेणुका गुप्ता महिला सदस्य बाँदा रोटी बैंक ने ग्राम कनवारा के मजरा बरुअन डेरा के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों तथा बाढ़ से बचने के प्रति जागरूक किया। मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक ने ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार, शाहान अली, अलीमुददीन, रमाकान्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here