-
डीएम की अध्यक्षता में उपचुनाव के मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण
रूपा गोयल
बांदा। जिला मजिस्ट्रेट नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में विकास सभागार में पंचायत उप निर्वाचन, 2024 के मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। उन्होंने मतगणना कार्यक्रम को निर्देशित किया कि मतगणना का कार्य पूर्ण निष्पक्षता के साथ सावधानीपूर्वक किया जाए। मतगणना से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों को समझ कर उसी केअनुरूप कार्य को संपन्न करें। मतगणना से पूर्व मतपेटिका की सील को सभी को अवश्य दिखा दें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना के समय कोई भी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे।
मतगणना 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित हों। मतगणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी, वि./रा. राजेश कुमार ने मतगणना से संबंधित समस्त कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी कार्मिकों को प्रदान की। मतगणना में ग्राम प्रधानों की मतपेटिका को खोलकर 50-50 की गड्डियां बनाई जायेंगी।
जिन मतदेय स्थल में जिला पंचायत सदस्य वार्ड का निर्वाचन हुआ है तो ऐसे मतदेय स्थल की मत पेटी में प्राप्त मतपत्रों को उलटकर उनके पीछे अंकित सुभेदक सील में वार्डों के क्रमांक देखकर छंटनी कर ली जाए। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण सहायक एवं मतगणना परिषद को उपस्थित रहे।