जयशंकर दूबे/रवि जायसवाल
कूरेभार, सुल्तानपुर। स्थानीय विकास खंड के गुप्तारगंज में बोल बम कावरिया संघ गुप्तारगंज की ओर से पवन बोल बम के संयोजन में 50 शिवभक्तों का जत्था कटका खानपुर कस्बे में भ्रमण किया। फिर गुप्तारगंज कस्बे के चंद्रिका धाम मंदिर से चल कर कस्बे के शिव मंदिर पर पूजन अर्चन कर आठ दिवसीय कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शिवभक्त राहुल कसौधन व मुन्ना अग्रहरी ने प्रसाद वितरित किया जिसमें सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद को चखा।
वहीं संयोजक पवन बोल बम ने बताया कि यात्रा चंद्रिका धाम मंदिर से होकर कस्बे के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बाबूगंज, कटका खानपुर होकर काशी विश्वनाथ होते हुए बाबा बैजनाथ धाम झारखंड में पूर्ण होगी। वहीं संरक्षक देव प्रकाश विश्वकर्मा ने सावन माह भगवान शिव का माह है। इस माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना जलाभिषेक बहुत ही फलदाई होता है। कांवड़ यात्रा प्राचीन सनातन संस्कृति की परंपरा के साथ भगवान शिव की भक्ति करना चाहिए। इस यात्रा में राजकुमार सोनी, कृष्णा, राम नरेश, राहुल जायसवाल, मनोज, दुर्गा, काली प्रसाद समेत तमाम शिवभक्त रवाना हुये।