जितेन्द्र सिंह चौधरी/ बिनय सिंह
बाबतपुर, वाराणसी। जिले लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एकीकृत कार्गो टर्मिनल एयरपोर्ट पर एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एण्ड एलाइड सर्विसेज कम्पनी लिमिटेड (भा.वि.प्रा.की सहायक कंपनी) की स्थापना की 8वीं वर्षगांठ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर कार्गो प्रभारी ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।
विमानपत्तन निदेशक ने आने वाले भविष्य में एए आईसीएलएएस की और अधिक सफलताओं की शुभकामना दी। विमानपत्तन निदेशक पुनीत गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र भूषण, कार्गो प्रबंधक अभिषेक राय, सुरक्षा प्रभारी (कार्गो) सौरभ पाठक, सुरक्षा प्रभारी (आईएलबीएस) कार्तिकेयन सिंह एवं एयरलाइंस और अन्य हितधारकों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया।