-
एसडीएम रात को ट्रक पकड़कर कर रहे राजस्व की भरपाई
रविन्द्र चौधरी
कालपी, जालौन। जिले में रात में मौत बनकर बालू से भरे ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी इण्ट्री के नाम पर जेबे भर रहे हैं जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं रातों को जागकर एसडीएम बालू से भरे ओवरलोड ट्रक पकड़ रहे हैं। बीती रात एसडीएम ने बालू से भरे 6 ट्रक को पकड़ कर सीज किया।
एसडीएम सुशील कुमार सिंह की टीम के द्वारा खनन क्षेत्र कालपी तहसील क्षेत्र की सड़कों में रात्रि में चैकिंग के दौरान अवैध खनन के ओवरलोड भरे 6 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई है। प्रशासन की इस कार्यवाही से बाल का अवैध परिवहन करने वाले लोगों में खलबली मच गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बीती शाम को एसडीएम ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे थे। तभी कदौरा-जोल्हूपुर मोड़ की सड़क में रेलवे क्रासिंग में चैकिंग अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अवैध बालू परिवहन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग की गई।
इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 6 ट्रको को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये वाहनों को सम्बंधित थाना पुलिस की अभिरक्षा में सीज कर खड़ा करा दिया गया। चेकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय हो कि शासन की नीतियों के तहत बरसात के कारण 30 जून के बाद से नदियों से खनन का कार्य तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। कारोबारियों के द्वारा जगह जगह वालू के डम्प कर दिये गये है।डम्प स्थल से बिना खनिज प्रपत्रों के वालू परिवहन करने में कतिपय लोग शामिल हैं। प्रशासन की चैकिंग अभियान से कारोबारियों तथा चालकों में बेचैनी फैल गई है।