-
मौके पर पहुँचे डीएम, एसपी व एडीएम
रविन्द्र चौधरी
उरई, जालौन। रविबार की सुबह अचानक पक्का मकान ढह जाने से परिवार के सभी लोग उसके नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँचे उच्चधिकारियों ने आनन फानन में घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान माँ और उसके बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी, एसपी और एडीएम ने मृतक परिवार को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेहलुआ तहसील कोच में अखिलेश पुत्र अवधेश का पक्का मकान गिर गया जिसमें दबकर मोहिनी पत्नी अखिलेश 35 वर्ष तथा देबू पुत्र अखिलेश 6 वर्ष की मृत्यु हो गई। अखिलेश पुत्र अवधेश 35 वर्ष तथा अदिति पुत्री अखिलेश 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। तहसील प्रशासन तथा संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज हेतु झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतकों का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुँचे। ज़िलाधिकारी के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा सहायता की धनराशि 400000 प्रति मृतक तथा तथा पक्के मकान की क्षति पर 120000 की सहायता दिए जाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।