अतुल राय
वाराणसी। माँ सुशीला देवी ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, वर्तमान समय में जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई के कारण बाढ़ और सूखा तथा आद्योगिक कचरों के कारण जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है इससे वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बनकर उभरी है।
इस समस्या से सामूहिक प्रयास द्वारा ही निजाद पाया जा सकता है। इसी क्रम में रविवार को माँ सुशीला देवी ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के मुख्य सचिव डॉक्टर दीपक कुमार मिश्र द्वारा मिर्ज़ापुर के मझाली पट्टी ग्रामसभा के ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे निम, बरगद, पीपल, जामुन इत्यादि के लगभग 200 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दीपक कुमार मिश्र, शुभम उपाध्याय, प्रीतम उपाध्याय ‘आचार्य जी’ बजहा मझाली पट्टी के प्रधान एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।