-
3 सवारी पर चार बाइक के काटे गये चालान
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मीरपुर चौराहे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर मीरपुर चौराहे पर दो पहिया वाहन को रोक कर वाहनों के आवश्यक कागजात एवं डिक्की खुलवाकर डिग्गी की जांच की गई। वहीं हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन नहीं चलायें, अन्यथा कार्यवाही होगी। इस दौरान चार बाइकों का चालान काटा गया जिस पर 3 लोग सवार थे। वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे।











