फास्ट फूड खा रहे छात्र को शिक्षक ने बर्बरता से पीटा

  • प्रधानाचार्य ने कहा— 5 सौ लो, इलाज करवा लेना

  • वीणा पाणी इण्टर कालेज सतांव का है मामला

  • पिटाई से घायल छात्र के परिजनों ने थाने में दी तहरीर

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले के कुछ निजी विद्यालयों के शिक्षक बेख़ौफ़ होकर गुंडों का किरदार अदा करने से खौफ नहीं खा रहे हैं। जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में संचालित एक इंटर कॉलेज के टीचर ने मामूली सी बात पर एक स्टूडेंट को इतना मारा की उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। स्टूडेंट को अस्पताल न ले जाकर स्कूल में ही मरहम पट्टी की गई। स्टूडेंट के माता-पिता ने इस मामले में थाना गुरबख्शगंज में लिखित शिकायत देकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
बताते चलें कि शनिवार को थाना गुरबख्शगंज के सिद्धनाथ शुक्ला वीणा पाणी इंटर कॉलेज, सतांव में 11वीं कक्षा में छात्र शुभम पढ़ता है। बताया जा रहा है कि लंच टाइम में शुभम पॉलीथिन में भरकर फिंगर को खा रहा था। तभी उसके हाथ से वह पॉलीथिन छूट गई। इस बात से मौके पर मौजूद टीचर सूरज गुस्सा हो गए। शिक्षक ने इस बात पर शुभम का बाल पकड़ा और दीवार पर लड़ा दिया। इस घटना से शुभम के सिर से खून बहने लगा तो कॉलेज के प्रिंसिपल राज नारायण उसे अपने कक्ष ले गए। उन्होंने शुभम को 500 रुपये देकर कहा कि दवा करवाना लेना और किसी से बताना नहीं और यह भी कहा कि घर जाकर मां-पिता से कहना कि रास्ते मे चोट खा गया था। जो भी खर्चा आएगा वह दे दिया जाएगा।
मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के गाँव बरता का है जहां का रहने वाला छात्र शुभम घर आया तो उसके सिर पर पट्टी बंधी देख मां-बाप घबरा गए और उन्होंने उससे घायल होने की वजह पूछी। तब शुभम ने सारी हकीकत बयां कर दी। शुभम के परिजन घटना से और स्कूल के रवैये से नाराज हुए और थाना गुरबख्शगंज पहुंच गए। इस मामले में थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर शिक्षक सूरज के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है। अब देखना यह है कि गुंडा बने शिक्षक पर कार्यवाही होती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here