Jaunpur: ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के डीह अशरफाबाद गांव में महीनों पहले जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि महीनों से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग से आग्रह किया जा रहा है लेकिन संवेदनहीन विद्युत विभाग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। ट्रांसफार्मर जलने से जहां एक तरफ पीने के पानी का संकट हो गया है।
वहीं दूसरी ओर बिजली नही रहने से किसानों का खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस दौरान पूर्व प्रधान विनोद सिंह, मोहन रजक, अंकित मौर्य, हरिराम गौतम, सुरेंद्र गौतम, जीत बहादुर सिंह, इंद्रदेव मौर्य, कालिका कहार, बेचू अहमद, साधु गौतम, मंगरू गौतम, रामनाथ मौर्य, तीरथ मौर्य, मोनू माली, सोनू गौतम, भाई लाल गौतम, राजेश गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here