-
छात्रों के चयन से विद्यालय परिवार सहित अन्य बच्चों में छायी खुशी की लहर
जितेन्द्र सिंह चौधरी
बाबतपुर, वाराणसी। राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन बाबतपुर में जापान की शार्प इंडिया कम्पनी द्वारा 15 छात्राओं का चयन किया गया। इस बड़ी सफलता के लिये चेयरमैन राजदेव सिंह (पूर्व विधान परिषद सदस्य गाजीपुर) राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस बाबतपुर ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
साथ ही कम्पनी द्वारा नामित पैनल के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किये। कैम्पस ड्राइव में डा0 राहुल सिंह निदेशक, प्रो0 ओ0पी0 सिंह शिक्षा निदेशक, विवेक प्रकाश दूबे प्रशासनिक अधिकारी, कैम्पस ड्राइव के सहयोगी टीम अविनाश दीक्षित, शनि जायसवाल के साथ मिलकर प्लेसमेन्ट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।