मुसैब अख्तर
गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार बुधवार को एनआईसी गोण्डा में जनपद के 7 नवनियुक्त अवर अभियंताओं मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज संजीव सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।
साथ ही प्रदेश के 12 विभागों के सभी जनपदों को मिलाकर कुल 1334 पदों के लिए नवनियुक्त अभियंता/अवर अभियंताओं को एनआईसी में चयनित 7 अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पारदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में हम लोगों को सरकारी विभागों में कार्य करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेबी सिंह सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।