प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसाही जोत में 20 दिन पहले तेज हवा और बरसात के चलते सड़क के किनारे लगे डबल पल का ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से धराशाई हो गया जिससे गांव के लगभग 5 दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति छाप हो गई। लोगों में हाहाकार मच गया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर के अवर अभियंता को दिया।
कोई कार्रवाई न होने पर 31 अगस्त को ग्रामीणों के एक दल अधिशासी अभियंता खलीलाबाद से मुलाकात किया। 3 दिन बीत जाने के बाद भी गांव में गिरा ट्रांसफार्मर और पोल न बदला गया और न ही आपूर्ति बहाल की गई। गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार व मंगलवार को लगातार प्रदर्शन किया।
बुधवार को अधिशासी अभियंता के कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी जिसकी खबर तेजस टूडे ने प्रमुखता से प्रकाशित की। बुधवार को अधिशासी अभियंता संत कबीर नगर के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने गांव में पोल खड़ा कर ट्रांसफार्मर चढ़ा दिया है लेकिन अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। विद्युत कर्मियों ने बताया कि तार खींचने के बाद शीघ्र ही आपूर्ति बाल हो जाएगी।