देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स कमेटी की बैठक सुनिश्चित किया जाए। बैंकों का सीडी रेसियो बढ़ाकर गरीबी को कैसे दूर करें, इसका प्रयास किया जाए।
कृषि विभाग बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर केसीसी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। केसीसी बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत—प्रतिशत बैठक कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
निराश्रित गोवंश को शत—प्रतिशत संरक्षित करें। पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिन बैठें। पशु आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूसा, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशु आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण भी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत—प्रतिशत गौ संरक्षण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि धान खरीद हेतु आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लें। क्रय एजेन्सियों के साथ बैठक कर लक्ष्य के सापेक्ष धान का क्रय सुनिश्चित किया जाय।
मंत्री जी ने उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद आजमगढ़ के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिये।
मंत्री जी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि मुसहर बस्ती में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शत—प्रतिशत प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास से संतृप्त किया जाय। किसी एक मुसहर बस्ती को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाय जिसमें सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। कि मुसहर बस्ती के लोगों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को स्वीकृत सड़कों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 80 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुकी सड़कों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। डीपीआरओ को ग्राम सचिवालयों को वाईफाई से जोड़ने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर उनके कर्मचारियों को भी बैठायें तथा आय, जाति, निवास एवं परिवार रजिस्टर आदि के नकल को देना सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम सचिवालयों को मॉडल के रूप में विकसित करें जिसमें सारी सुविधाएं ग्रामीणों को मिले। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत खोदी गई सड़कों का शत—प्रतिशत रोड रेस्टोरेशन कार्य कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अधिक से अधिक घरों को जल का कनेक्शन देकर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंत्री को आश्वास्त किया कि शासन के मंशानुरूप दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।