मनीष कुमार
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित रविंद्र प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रदेश महासचिव निजाम चौधरी का हापुड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल—मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में दलित व पिछड़ा वर्ग के सेकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की नीतियों के प्रीति विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
प्रदेश सचिव निजाम चौधरी ने बताया कि आज हम हापुड़ में आये तो इसका उद्देश्य सिर्फ संघटन को मजबूत करना हैं और पार्टी की नीतियों को जन—जन तक पहुचाना है। पार्टी और भी है देश में लेकिन जो गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कार्य करती है, वह सिर्फ आजाद समाज पार्टी (काशीराम) है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।