प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। एंटी करप्शन टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद भी घूसखोर कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ितों से घूस लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकूपुर निवासी एक पीड़ित कास्तकार की शिकायत पर एंटी करप्शन बस्ती की टीम ने घूसखोर लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था।
बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर धनघटा तहसील के लेखपाल इम्तियाज हुसैन पुत्र इकबाल ग्राम पेड़ार थाना पैकवलिया जनपद बस्ती को तहसील मुख्यालय से 500 मीटर दूर धनघटा पौली मार्ग पर ग्राम टेम्हा के निकट दिन 12:15 बजे एंटी करप्शन टीम के प्रभारी महेश दूबे ने अपने हमराहियों के साथ दस हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला गंभीर होता देख एंटी करप्शन टीम ने धनघटा थाने के बजाय महुली थाना लाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मालूम हो कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकूपुर निवासी कमला पाल पुत्र भगवान दास पाल ने एक जमीन की पैमाइश के लिए हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन से कई बार आग्रह किया। लेखपाल उसे महीनों से जमीन पैमाइश करने के लिए दौड़ाते रहे।
इस बीच पैमाइश के नाम पर दस हज़ार रुपए घूस मांगने लगे। वह पहले असमर्थता व्यक्त किया लेकिन लेखपाल अपनी ज़िद पर अड़े रहे जिसकी शिकायत पीड़ित ने 4 दिन पूर्व एंटी करप्शन कार्यालय मंडल बस्ती पर शिकायत दर्ज कराई।
एंटी करप्शन के प्रभारी महेश दूबे ने पीड़ित को दिशा-निर्देश दिया जिसके क्रम में बुधवार को संबंधित लेखपाल को पीड़ित से घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
लेखपाल के गिरफ्तारी की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और पौली क्षेत्र के सैकड़ों लोग लेखपाल के समर्थन में महुली थाने पर घंटों जमे रहे। थानाध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जाएगा।