अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के हरियावा ब्लाक के ग्राम टेनी में पिछले 11 वर्षों से चकबंदी चल रही है जिसको जल्द ही सभी ग्रामवासी पूर्ण कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के साथ मिलकर अपने निजी स्वार्थ के लिए चकबंदी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। चकबंदी प्रक्रिया फार्म 23 तक पहुंच चुकी है लेकिन चकबंदी विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है।
उल्टा किसान यूनियन के समर्थन में चकबंदी को निरस्त कराने पर विचार कर रहे हैं और सरकारी भूमि दबंग जो किसान यूनियन के सहयोग से कब्जा कर फ़सल बो रहे हैं। टेनी ग्रामसभा के 261 गाटों पर रकबा लगभग 980 बीघा पर दबंगों का कब्जा है जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा जिलाधिकारी से की जा चुकी है।
स्थानीय चकबंदी लेखपाल ने शासन को रिपोर्ट भी भेज दी है। वहीं जिलाधिकारी ने जिला चकबंदी अधिकारी पीसी उत्तम को आदेशित किया था कि तहसील के अधिकारियों का सहयोग लेकर गाटो को अवैध कब्जे से मुक्त करायें लेकिन जिला चकबंदी अधिकारी ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है।
यही नहीं, दबंगों द्वारा खेतों को आने जाने वाले चक रोड को भी अवैध कब्जा कर उस पर फ़सल उगाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला चकबंदी अधिकारी पीसी उत्तम दबंगों का सहयोग कर रहे हैं और चकबंदी बन्द कराना चाहते हैं। अब देखना है कि ऐसे अधिकारियों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा।