रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा नवचयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा नवचयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा व विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास सहित उपस्थित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा देखा और सुना गया।
उक्त के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर व विधायक माधौगढ़, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के नव चयनित 2 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद जलौन के विभिन्न विभागों के लिए 10 नवचयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस प्रकार जनपद में 12 नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सदर विधायक व माधौगढ़ विधायक ने नवनियुक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दिया तथा पदीय कार्याें एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अखिलेश तिवारी, श्रम उपायुक्त रामेन्द्र सिंह, डीसीएनआर एलएम महेंद्र चौबे, डीएसटीओ नीरज कुमार सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।