प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथ नगर और मलौली के अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में गठित 4 सदस्यीय टीम ने बुधवार को क्षेत्र के कस्बा महुली झिंगुरापार चौराहे पर छापा मारा जहां अवैध रूप से संचालित 4 क्लीनिक व पैथोलॉजी बंद पाए गए टीम ने क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया है। सीएमओ संत कबीर नगर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग नाथनगर की टीम ने महुली बाजार में पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक व पैथोलॉजी चलने और क्लीनिक बंद कर फरार हो जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की टीम ने प्रदीप शर्मा क्लीनिक दुर्गा मंदिर आरके पैथोलॉजी लक्ष्य पैथोलॉजी संत कबीर क्लिनिक के शटर पर नोटिस चश्पा किया। इसके अलावा झिंगुरा पार में एक झोला छाप डॉक्टर के दुकान पर भी नोटिस चश्पा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर के अधीक्षक डा. राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह अभियान जोर से चलाया जा रहा है।
क्षेत्र में जितना भी बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से क्लीनिक संचालित है, उनके खिलाफ सांस कार्रवाई की जाएगी। वहीं मलौली के अधीक्षक ने हैसर बाजार, डिहवा बाजार और लहरैया में छापा मारा जहां कोई दुकानदार नहीं मिले, उनके दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद उन पर कार्यवाही की जाएगी।
मालूम हो कि महुली थाना के स्थानीय कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में 3 दिन पहले ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर छापेमारी की जा रही है। इस अवसर पर डा. राजकुमार के अलावा धर्मेंद्र पांडेय, अजय पांडेय, मनोहर वर्मा आदि मौजूद थे।