डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के आरआर मेमोरियल पब्लिक स्कूल खालिसपुर परिसर में फिनिश मोन्डीआल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ट्रस्ट ऑफ पीपुल के दिनेश चन्द्र पाण्डेय (अनिल) द्वारा स्वच्छता को कैसे अपनाएं, बीमारियों से बचाव तथा हाथ धुलाई के सही तरीके की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई।
साथ ही श्री पाण्डेय द्वारा 12 वर्ष के ऊपर की छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की विशेष जानकारी जैसे उस दौरान विशेष साफ सफाई, हाथों को ठीक से धोकर ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल व स्तेमाल किये गए प्रोडक्ट के निस्तारण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीपी पाठक, बिपुल पाठक, आशुतोष मिश्रा, सुनील तिवारी, विकास प्रजापति, मनोज प्रजापति, वेद प्रकाश पाठक, आंचल, रोशनी, पारुल, आलोक मिश्रा, मीरा तिवारी, सुप्रिया आदि मौजूद रहे।