जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा 1335 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र लोक भवन सभागार में किया गया।
इसी क्रम में जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
इस दौरान अवर अभियंता दीपक पटेल, अनिल यादव और विकास कुमार को नियुक्ति पत्र देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना भी दिया। इस दौरान ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी सफल अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और अपने जनपद का नाम रोशन करें।