jaunpur :केराकत में हौंसलाबुलन्द बदमाशों ने तड़तड़ाई गोली, मची भगदड़

  • युवक से बदमाश सोने की चेन छीनने का कर रहे थे प्रयास

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खड़हर डगरा के पास हौंसलाबुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने युवक से सोने की चेन छीनने के प्रयास से असफल होने पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। विदित हो कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अउवार गांव निवासी गोविंद निषाद 35 वर्ष पुत्र लालमन निषाद किसी काम से कस्बा केराकत में गया हुआ था।
काम खत्म करके अपनी बाइक से दिन में लगभग 2 बजे घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक मिले और उनसे मुफ्तीगंज का रास्ता पूछा। जैसे ही गोविंद ने रास्ता बताने के लिए अपनी बाइक धीरे की, उतनी ही देर में बाइक पर सवार दूसरा युवक इसके ऊपर झपटा मारा।
दोनों में हाथापाई होने लगी। इतने में दूसरे बदमाश ने तमंचे से उसके बाएं पैर में गोली मार दिया। गोली पेट के नीचे जांघ पर लगी है। जैसे ही गोली चलने की घटना घटित हुई, वहां भगदड़ मच गई। गोली लगने से घायल गोविंद जैसे ही जमीन पर गिरा, बदमाश मौके से फरार हो गये।
घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी बृजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी जुगल किशोर समेत भारी पुलिस बल मौजद रही। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है।
घायल गोविंद ने बदमाशों को पहचान नहीं कर पाया। बदमाश मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। पुलिस देवाकलपुर और बेलाव तक दविश डाल रही है। समाचार लिखे जाने तक बदमाश पुलिस की पकड़ से काफी दूर रहे। वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। गोली चलने की घटना घटित होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here