-
वर्तमान में अपने अन्दर स्किल को पैदा करना, स्वयं कम्पनीज व संस्थान आपके पास जायेंगे: प्रो. यशवंत गुप्ता
जितेन्द्र सिंह चौधरी
बाबतपुर, वाराणसी। राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस सिसवां बाबतपुर द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका शीर्षक ‘‘वर्तमान परिवेश में रोजगार के अवसर तथा शिक्षा का महत्व’’ है।
संगोष्ठी का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो0 यशवंत गुप्ता निदेशक हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला के थे। विशिष्ट अतिथि प्रो0 ज्योति शिमला थीं।
इस संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह (पूर्व विधान परिषद सदस्य गाजीपुर) ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर इनका स्वागत किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 यशवंत गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में रोजगार के बहुत अवसर है।
आप लोग अपने अन्दर स्कील को पैदा करें तथा जिस दिन आपने अपने अन्दर स्कील जागृत कर लिया। उस समय से आपके पास बहुत सारे कम्पनीय एवं संस्थान रोजगार लेकर आपके पास आएंगे। समय पर अपने अन्दर सिखने की आदत डाले तथा हमारे प्राचीन समय से ही कहा जाता था कि अनुभव ही ज्ञान है। अनुभव सब कुछ सिखाता है।
इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रो0 ज्योति जी ने कहा कि अपने सभ्यता तथा सरम्परा से बहुत कुछ सिखाया किया जा सकता है, क्योंकि अपनी भारत की परम्परा तथा प्राचीन शिक्षा पद्धति अपने आपमें बहुत प्रसिद्ध है। कार्यक्रम का संचालन विवेक प्रकाश दूबे प्रशासनिक अधिकारी और धन्यवाद ज्ञापन डा0 राहुल सिंह निदेशक, प्रो0 ओ0पी0 सिंह शिक्षा निदेशक ने किया।
संगोष्ठी में संस्था के विभिन्न प्रदाधिकारी डा विशाल अग्रहरी, अमित तिवारी व विभागाध्यक्ष डा0 सोमेन्द्र प्रताप सिंह, अजय विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव, शनि जायसवाल, डा0 गोल्डी कक्कड़ सहित अन्य सभी स्टाफ अंकित सिंह, नवीन सिंह, नन्द किशोर पाण्डेय, आशिष सिंह, हुब लाल पटेल, राहुल पटेल, प्रशान्त मिश्रा, डी0के0 शर्मा, महेश तिवारी, विनोद कुमार, लखेन्द्र पटेल, निखिल सिंह, दिपेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, गणेश सिंह, प्रवीण पाठक, भावना मौर्या, राकेश वर्मा, राजेन्द्र यादव सहित तमाम छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।