-
नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने दर्ज करायी उपस्थिति
मुकेश तिवारी
झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से तमाम विभागों में चयनित 1334 अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा “नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम” का आयोजन लोक भवन लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम का संजीव प्रसारण एनआईसी झांसी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिखाया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जनपद झांसी में चयनित अवशेष अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों को उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनधियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में नियुक्त हेमंत सोनी, मोहित गुप्ता एवं ओम शर्मा तथा झांसी विकास प्राधिकरण में नियुक्त गौरव जिझौतिया एवं निहाल साहू) को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
इस नियुक्ति कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुये कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया है। आज के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में चयनित सभी अभ्यर्थी पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त दायित्वों का निवर्हन करते हुये समाज एवं देश की उन्नति में प्रतिभागी बनें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक डाॅ रश्मि आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, जेडीए आलोक यादव, सीडीओ जुनैद अहमद, सचिव जेडीए उपमा पाण्डेय, एडीएम प्रशासन अरुण सिंह, एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, एसडीएम न्यायिक सना खान सहित अन्य अधिकारी, चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।