-
पिछले 22 वर्षों से सड़क व जल निकासी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विकास खंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवट में सड़क निर्माण व जल निकासी की समस्या को लेकर बुधवार को महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा खंड विकास अधिकारी नाथनगर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि दस हजार आबादी वाले ग्राम पंचायत कोदवट में जाने वाले मुख्य मार्ग का बुरा हाल है। पिछले 22 वर्षों से सड़क व जल निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया। आधा से अधिक ग्रामीणों के घरों का गंदा पानी रात दिन सड़क पर बहता है।
मामूली बरसात में सड़क तालाब बन जाती है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक कई बार की गई लेकिन आज तक न सड़क का निर्माण कराया गया और न ही सड़क के किनारे नाले का ही निर्माण कराया गया जिसे राहगीरों के अलावा गांव के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन स्कूली बच्चे सड़क के गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यथाशीघ्र सड़क का निर्माण और नाली नहीं बनाई गई तो वह ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करने पर बात होंगे। इसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी। प्रदर्शन करने वालों में रुदल राम, शंकर, श्यामरथी, दुदही, भला, राधिका, स्वामीनाथ, जगवत्ता, सुमित्रा, वैष्णो देवी, ओमकार, स्वामीनाथ, राम विलास, बुधई, भल्लर, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।