उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। तीन बच्चियों को जहर देकर फरार हुई हत्यारी मां को भुड़कुड़ा पुलिस ने बृहस्पतिवार की भोर मे अमारी गेट थाना दुल्लहपुर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बुढानपुर निवासी अनु पत्नी चेतन 25 वर्ष अपने तीन बच्चियों तथा अपने पति के साथ बीआरसी जखनिया के भवन में सोए हुए थे।
इसी बीच चेतन को नींद आ गई। नींद का फायदा उठाकर अनु अपने 3 बच्चियों को जहर देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसमें एक बच्ची इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो