राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये जिला जज ने की बैठक

अमित त्रिवेदी
हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार सिंह ने 14 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए गए तथा यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक चालान से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी हेमेंद्र सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाल बहादुर गौड़, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी विनोद त्रिवेदी, नैमिष गुप्ता, यातायात निरीक्षक प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here