एम अहमद
श्रावस्ती। कजरी तीज पर थाना क्षेत्र सिरसिया स्थित बाबा विभूतिनाथ मन्दिर का श्रद्धालुओं कावड़ियों द्वारा भारी संख्या में जलाभिषेक किया जायेगा जिसको लेकर जिलाधिकारी अजय द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कजरी तीज त्योहार पर लगनें वाले मेले के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आप सभी लोग अपने कार्यों व दायित्वों का अच्छी तरीके से निर्वहन करें। जो भी श्रद्धालु मन्दिर/मेले में आते हैं, उनको किसी प्रकार की समस्या ना होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं के आगमन/सुरक्षा/यातायात व्यवस्था प्रबन्धन के साथ मेला/जलाभिषेक सकुशल संपन्न कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी लोग अपने निर्धारित पॉइंट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करेंगे।
ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय नियन्त्रण कक्ष, एलआईयू को सक्रिय रहने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निरन्तर निगरानी रखने तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अपने पुलिस बल के साथ निर्धारित प्वांइट पर पूर्ण व्यवस्था के साथ मौजूद रहने हेतु आदेशित किया गया।