देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय के सामने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों व कर्मियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 2 से 6 सितंबर तक चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आयोजित हुआ।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन आजमगढ़ के जिला मंत्री ऋषि देव मौर्य ने बताया कि अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बड़ोला के निर्देश पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला मंत्री ऋषि देव मौर्य के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ताओं के साथ एक्स रे कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश लोधी, मंत्री जेपी सिंह, एलटी संघ के सुबास पांडेय, संतोष यादव, स्टाफ नर्स संघ की जिलाध्यक्ष रेखा मेटन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।