अंकित सक्सेना
बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पीएम स्व निधि योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा बैंक अधिकारियों से परस्पर बेहतर समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। साथ ही आगे कहा कि अधिकारियों से अपने कार्यों का स्वयं मूल्यांकन कर एक सप्ताह में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कहा।
समीक्षा के दौरान जिला राजस्व अधिकारी व प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा मोहित कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 298 आवेदन बैंक स्तर पर सैंक्शन के लिए लंबित हैं तथा 403 भुगतान के लिए लंबित हैं। वहीं द्वितीय चरण में 562 सैंक्शन के लिए तथा 278 भुगतान (डिसबर्स्टमेंट) के लिए लंबित है तथा तृतीय चरण में 222 सैंक्शन के लिए तथा 112 भुगतान के लिए लंबित हैं।
उन्होंने अधिशासी व बैंक अधिकारियों से अपेक्षित सुधार लाने के लिए कहा गया है। बैठक में निष्क्रिय यूपीआई आईडी को क्रियाशील करने के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा लंबित प्रकरणों का कम से कम 20 प्रतिशत एक सप्ताह में करने के लिए कहा गया।
वहीं केंद्र सरकार की 8 योजनाओं से पीएम स्व निधि के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के कार्यों की समीक्षा भी की गई जिसमें अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीएम स्व निधि के लाभार्थियों की फैमिली प्रोफाइलिंग के कार्य में भी तेजी लाने के लिए कहा गया। उसकी प्रगति मात्र 15.35 प्रतिशत है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, बैंक अधिकारी आदि मौजूद रहे।