अमित त्रिवेदी
हरदोई। बीते दो दिन पूर्व टड़ियावां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भोला पुरवा में सर्वेश नाम के व्यक्ति की उन्हीं के घर में हत्या हो गई थी। उनका शव चारपाई पर मिला और नाक के पास चोट का निशान मिला था लेकिन हत्या करने वाले का खुलासा नहीं हुआ था। पुलिस द्वारा गहनता से जांच करने पर पता कि सर्वेश की ईंट मारकर हत्या उनकी पत्नी रीमा ने ही की थी।
रीमा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि पति सर्वेश शराब पीने के आदी थे और घर में रीमा और बच्चों के साथ मारपीट करते थे। वह इससे आहत थी और हत्या के वक्त भी सर्वेश शराब के नशे में चारपाई पर सो रहा था। उसी वक्त रीमा ने अपने पति की ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रीमा के अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।