रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में नरैनी तहसील क्षेत्र के नौगवां गाँव के मजरा सुखारी पुरवा की सड़क निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध बैठक हुई जहां उन्होंने इस सड़क का निर्माण कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सड़क के बीच में एक किलो मी. की भूमि जो वन विभाग के अन्तर्गत आती है, उस भूमि को अधिग्रहीत कर सड़क का निर्माण कराये जाने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि यह सडक लगभग 4 किलो मी० की है जिसका निर्माण कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड को बनाए जाने हेतु तैयार किए गए 3.50 करोड रुपए के एस्टीमेट को शीघ्र शासन से स्वीकृति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वन विभाग की उक्त भूमि को शीघ्र अधिग्रहण किये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने इस दूरस्थ गाँव के सम्पर्क रोड को ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिगत शीघ्र कार्यवाही करते हुए सड़क का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, डीएफओ अरविन्द कुमार, अधिशाषी अभियता लोक निर्माण विभाग आरके सोनकर, लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण उपस्थित रहे।