चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा शाहगंज के मार्गदर्शन में थाना पुलिस टीम द्वारा कुल 8 मोबाइल बरामद किया गया जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये बतायी जा रही है।
सभी स्वामियों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल प्रदान कर दिया गया। कुछ व्यक्ति मौके पर नहीं आये जिनको बाद में दिया गया। मोबाइल पाकर लोगों ने शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया। मोबाइल वापस कराने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा, एस.आई. अजय सिंह, नीरज शर्मा शामिल रहे।