चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार स्थित राधा कृष्ण, महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत बरही विशाल भंडारे व प्रसाद का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया है।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक सुभाष गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री कृष्ण बरही समारोह पर बीते 4 वर्षों से किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत गोड़िला फाटक बाजार में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण बरही भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
इसमें स्थानीय व दूर दूर से आए भक्तगण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर सुशांत यादव, शुभम सिंह, आकाश साहू, अनूप जायसवाल, सुरेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, विक्की यादव, अमन गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, हरिशंकर गुप्ता, अंकित गुप्ता, सूरज गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता आदि मौजूद रहे।