बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौकीपुर में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड धर्मापुर के विद्यालय में बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। शिक्षक दिवस समारोह पर बच्चों में काफी उत्साह रहा।
वहीं स्कूल पहुंचे छोटे—छोटे बच्चों ने अपने गुरु शिक्षक को भेट स्वरूप उपहार कार्ड पेंटिंग कर उनके हाथों में सौंप आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव ने भी बच्चों को मिठाई खिलाकर उपहार देकर स्नेह प्रेम किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, अंकिता उपाध्याय, अंसुजा राय समेत तमाम लोग मोजूद रहे।