शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर में अमृत कार्यक्रम अन्तर्गत सीवरेज योजना का कार्य मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट वेन्चर्स लिमिटेड, बी०-27, सेक्टर-49, नोएडा (उ०प्र०) 201301 द्वारा कराया जा रहा है।
योजना में 179 कि०मी० सीवर लाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है जिसके सापेक्ष लगभग 152 कि०मी० सीवर लाइन बिछायी जा चुकी है तथा संचालित सीवर लाइन से लगभग 3500 घरों को जोड़ा भी जा चुका है।
152 कि0मी0 सीवर लाइन बिछाने में काटी गयी सड़कों के सापेक्ष 138 कि0मी0 मार्ग का पुनर्स्थापन कराया जा चुका है तथा 14 कि0मी0 रोड पुनर्स्थापन अवशेष है जिनका कार्य प्रगति पर है परन्तु बिटुमिन रोडों का पुनर्स्थापन वर्षा ऋतु के बीतने के बाद ही सम्भव होगा जिसके कारण उनका अस्थाई पुनर्स्थापन कराया जा रहा है।
पूर्व में पुनर्स्थापित की गयी सड़कों में वर्षा के कारण जगह-जगह धंसाव की समस्या आ रही है जिसे तत्परता से भराव कर मोटरेबल किया जा रहा है। सीवरेज कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं जनसामान्य की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर 8700535630 जारी किया गया है। इस पर कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत/सुझाव दर्ज करा सकता है।