जौनपुर। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को डीटीसी यूनिट के गोद लिये गये 10 मरीजों को पोषण पोटली दिया गया। यह आयोजन नगर के मछरहट्टा रासमण्डल में राज एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किया गया।
इस मौके पर संस्था की प्रबंधक अन्जू पाठक ने कहा कि हमें मिलकर देश के प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर अंजू पाठक, मिलन श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।