चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन के क्रम में थाना पुलिस की टीम में शामिल एसआई मुख्तार राम, एसआई सैय्यद हसन रिजवी, कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा, म.का. संगम शर्मा ने जागयकता अभियान किया।
यह आयोजन इडन पब्लिक स्कूल इमरानगंज में हुआ जहां स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों को साइबर जागरूकता व महिला मिशन शक्ति से अवगत कराया गया। सभी लोगों को साइबर सम्बन्धी फ्राड होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत करने एवं महिला सम्बन्धी अपराध होने पर 1090 पर शिकायत दर्ज कराने को बताया गया। इस अवससर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।