अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व एवं सभी एआरपी के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में अपने विद्यालय को निपुण बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी रूद्रसेन सिंह, डा. गिरीश सिंह, राय साहब शर्मा, अनिल गुप्ता एवं देवेंद्र दुबे ने शाल, स्मृति चिन्ह एवं पेन देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में प्रवेगिनी मिश्रा पीएस भवनाथपुर, रविशंकर सिंह पीएस सलेमपुर, रश्मि किरण पीएस थौर, दिव्या जायसवाल पीएस बराई सेकेंड, विमलेश विश्वकर्मा पीएस नोनरा, प्रीति विश्वकर्मा पीएस कनुवानी पासी बस्ती, शिवांगी सिंह पीएस अंबरपुर, वंदना मौर्य पीएस ककोरी, प्रियंका कश्यप कंपोजिट त्रिलोचन एवं अरविंद कुमार पीएस रकसवा तकिया राम रहे। सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों को पेन देकर सम्मानित किया गया।
एफएलएन प्रशिक्षण के छठें चक्र का समापन भी हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर ने विद्यालय को निर्धारित समय के भीतर निपुण बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी एआरपी ने विद्यालय को निपुण बनाने के संदर्भ में आवश्यक जानकारी देते हुये सुझाव भी दिया। कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया।