Home JAUNPUR Jaunpur: विद्या मन्दिर में मनाया गया शिक्षक दिवस
मो. उस्मान
जौनपुर। नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक पीजी कॉलेज में डीएलएड एवं बी.एड समेत विभिन्न संस्थाओं में गुरुवार को महान दार्शनिक, पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया गया। डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं शिक्षा विद्वानों पर विचार व्यक्त किये गये। डीएलएड प्रारंभिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सोनम त्रिपाठी को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह, डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ शाहनवाज खान, डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ प्रज्वलित यादव, डॉ गुलाब मौर्या, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, तकरीम फातिमा सहित महाविद्यालय परिवार, छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आंचल मौर्य एवं करिश्मा भारती ने संयुक्त रूप से किया।








