जौनपुर। मदरसा चश्मये हयात रेहटी में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में 1962 से धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है|
इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और सदा शिक्षकगण के बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया| छात्र-छात्राओं को डा. राधाकृष्णन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया| इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, तौफीक अहमद, मुनीर अहमद सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।