विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरुहुरी गांव में स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, दार्शनिक, राजनेता, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूम में मनाया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा श्रद्धा—सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालने के साथ राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का क्या योगदान होता है, पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक गजेन्द्र यादव, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सतीश जायसवाल, पवन सिंह, भैरोनाथ शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।