रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय कोतवाली में गुरुवार को त्योहारों को लेकर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह की मौजूदगी पर बारावफात एवं गणेश महोत्सव को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई जहां क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाया गया।
साथ ही बारावफात कमेटी के पदाधिकारियों व गणेश महोत्सव के पदाधिकारी को बुलाकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने के लिए अपील किया। साथ ही आपस में भाईचारे का संदेश देने की अपील किया। वहीं बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति शांति भंग का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव, एसएसआई कौशल सिंह, एसआई कल्बे अब्बास खान, कमेटी के अध्यक्ष कासिम खान, हाफिज एतबार अली, अजमेर अली, नफीस अली, गुलाम मोहम्मद, शफीक अली, अब्बास खान, साबिर अली, मां मढ़ी दाई मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय, पंकज भट्ट, शिव विलास शर्मा, नीलू रस्तोगी, गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।