जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने मिली सूचना पर थाना भेलूपुर में पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में भेलूपुर पुलिस मय जोन काशी की क्राइम टीम के सहयोग से बडी पटिया से अभियुक्तगण (3 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता) को चोरी से संबंधित पीली धातु एवं सफेद धातु के आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन 2 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।








