अजय जायसवाल
गोरखपुर। गोरखनाथ पुलिस ने दो शातिर चोरों में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रिया सिंह पुत्री तेज़ प्रताप सिंह निवासी जटेपुर उत्तर मिठाई लाल के हाता थाना गोरखनाथ द्वारा गोरखनाथ थाने पर सूचना दी गयी कि वह किसी काम से सड़क पर जा रही थी तभी दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिए और मौके से भाग गये। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने पीड़िता की तहरीर पर फौरन मुकदमा दर्द कर कार्यवाही शुरू कर दी।
सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस सहित अन्य मदद तंत्र को सक्रिय कर दिया गया। चोरों को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र मिश्रा को जिम्मेदार दी गयी। गोरखनाथ पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई और आज गोरखनाथ पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गोरखनाथ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए चोरों की पहचान राज साहनी पुत्र बीरबल साहनी निवास नकहा नंबर एक समया माता मंदिर थाना शाहपुर और दूसरा चोर जिसकी पहचान अविनाश निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी आज़ाद नगर एफएन हॉस्पिटल थाना गोरक्षनाथ के रूप में हुए हैं। गोरखनाथ पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद कर लिया।
दूसरा चोरी का मोबाइल चोरों ने बेच दिया था। गोरखनाथ पुलिस ने बेचे गए मोबाइल का 1465 रुपये जो चोरों के पास बचे थे, भी बरामद कर लिया है। गोरखनाथ पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। इस कामयाबी में गोरखनाथ थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल आशीष यादव व कॉन्स्टेबल दिलीप यादव शालि रहे।