जिला पंचायत में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

अमित त्रिवेदी
हरदोई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा ने महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रत्येक विकास खंड में चयनित निपुण विद्यालयों के वरिष्ठ अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया।
अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र की नींव हैं। शिक्षक सिर्फ शिक्षण कार्य ही नहीं, अपितु समाज की दिशा व दशा बदलने का कार्य भी करते हैं। हमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ० राधाकृष्णन के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए, एक सामान्य परिवार से जन्म लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर उन्होंने शिक्षा के बल पर ही पूर्ण किया।
इसी क्रम में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा ने डॉ० राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आत्मा हैं जिसके बिना यह पूरा समाज अर्थहीन है। जिस प्रकार गीली मिट्टी को कुम्हार अलग अलग आकार देते हैं, उसी प्रकार शिक्षक भी छोटे बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार का पाठ पढ़ाकर उनके भविष्य को आकार देते हैं। शिक्षा के माध्यम से अपने समाज को सशक्त बनाना ही डॉ. राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रत्येक परिस्थिति में शिक्षा और ज्ञान की मशाल को जलाए रखने का संकल्प भी लेना होगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा, कार्यक्रम संचालक मनीष मिश्रा, सीएम एसबीआई स्नेहा सिंह, एसआरजी आशीष मिश्रा, अभय सिंह सहित तमाम वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here