-
समाज के निर्माता होते हैं शिक्षक: डा. उदय प्रताप
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। समूचे प्रदेश में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रुप में मनाई जा रही है। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान SURYA सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में छात्र—छात्राओं ने शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गुरु-शिष्य की परम्परा का निर्वाह कर केक काटते हुए छात्रों ने एकेडमी के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी सहित समस्त शिक्षकों को फूल—माला पहनाकर आशीर्वाद लिया।
बता दें कि आज समूचे प्रदेश में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान SURYA सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया और उन्हें शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां दीं।
आज शिक्षक दिवस पर सूर्या एकेडमी के प्रत्येक कमरे फूल और गुब्बारों की सजावट का मनमोहक दृश्य शिक्षकों के सम्मान में चमकता नजर आया। वहीं एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी क्लास रूम में पहुंचकर छात्र—छात्राओं के साथ केक काटते हुए शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सच्चा शिक्षक सदैव अपने छात्रों का जीवन सुधारने के लिए तत्पर रहता है। उनका जीवन छात्रों को सही दिशा में अग्रसर करने में व्यतीत होता है। शिक्षक स्वयं कठिनाइयों का सामना करते हुए छात्रों के लिए सुगम पथ का निर्माण करता है। हमें कभी भी उनके योगदान को भुलाना नहीं चाहिए।
ध्यान रहे कि आप कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएं, हमेशा उनका सम्मान करें। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य में एक शिक्षक का बड़ा योगदान होता है। शिक्षक को एक मिशन के तौर पर काम करना चाहिए जिसका उद्देश्य मूल्यों पर आधारित शिक्षा होनी चाहिए। छात्रों को हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है।